रामपुर : आखिर क्यों युवती ने बीच चौराहे पर छिड़क लिया पेट्रोल, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। पांच साल के प्रेम प्रसंग में पड़ी दरार के बाद युवती प्रेमी से विवाह करने पर अड़ गई। प्रेमी द्वारा दूसरी लड़की से विवाह करने पर युवती ने बीच चौराहे पर पेट्रोल छिड़ककर अपना गुस्सा जताया। आत्महत्या करने की धमकी दी। जिससे चौराहे पर हड़कंप मच गया।

मंगलवार को क्षेत्र की एक युवती मिलक पहुंची। तीनबत्ती चौराहे पर खड़ी भीड़ के बीच पेट्रोल छिड़क लिया। तबीयत बिगड़ जाने के बाद युवती ने मीडिया कर्मियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। कुछ लोगों ने कोतवाल राजेश बैंसला को घटना से अवगत कराया तो आनन फानन में कोतवाल ने चौराहे की दौड़ लगा दी।

युवती को हिरासत में ले लिया। पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि दुगुनपुर गांव निवासी जयप्रकाश शादी का झांसा देकर पिछले पांच वर्षों से उसका शारिरिक शोषण कर रहा है। जब शादी के लिए कहा तो वह भड़क गया और शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

7 मई को वह अपने किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में गयी थी। तब घर लौटते समय जयप्रकाश अपने दो साथियों की मदद से धमोरा के पास एक स्कूल में उसे जबरदस्ती ले गए। उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत उसने शहजादनगर थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कीं। 17 मई को पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई थी, परंतु उसे न्याय नहीं मिला।

मंगलवार को जय प्रकाश किसी अन्य युवती से विवाह करने जा रहा। यदि जयप्रकाश ने उसके अलावा किसी अन्य से विवाह किया तो वह आत्महत्या कर लेगी। जिसकी जिम्मेदार पुलिस होगी। कोतवाल राजेश बैंसला ने बताया कि युवती का जयप्रकाश से रुपयों का लेनदेन है। कुछ रुपये युवती को मिल चुके हैं। बाकी वायदे के अनुसार मिल जाएंगे। जयप्रकाश की शादी से युवती का कोई लेना देना नहीं है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : भीषण आग में जिंदा जली आधा दर्जन बकरियां, गोवंश भी झुलसे....पांच लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान

संबंधित समाचार