लखनऊ: बनियान पहनकर शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल हुआ अधिकारी, शिक्षा निदेशक ने किया निलंबित
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को मीटिंग के दौरान बनियान पहनने पर शिक्षा निदेशक विजय किरण आनंद ने निलंबित कर दिया। वहीं उन्होंने इस घटना के बाद कहा कि जांच की जा रही है कि आखिर वो अधिकारी कौन था और किस जिले में तैनात है।
बता दें कि मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी। वहीं मीटिंग शुरू होने के बाद शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने देखा कि मीटिंग में एक अधिकारी बनियान पहनकर शामिल हुआ है। इसके बाद उन्होंने उस अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान जब विजय किरण आनंद ने अधिकारी से उसका नाम पूछा तो बनियान पहने अधिकारी ने लॉग आउट कर दिया। वहीं अधिकारी की इस हरकत के बाद शिक्षा निदेशक ने उसे निलंबित करने का आदेश दे दिया।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या: काशीपुर वार्ड में बना सुलभ शौचालय बदहाल
