अयोध्या: काशीपुर वार्ड में बना सुलभ शौचालय बदहाल

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

साफ-सफाई तो दूर शौचालय तक जाना भी हुआ मुहाल

अमृत विचार, रुदौली, अयोध्या। करीब बीस साल पहले पांच लाख रुपये की लागत से बना सुलभ शौचालय बदहाल है। यहां साफ-सफाई तो दूर जाने के लिए बने रास्ते पर भी जलभराव है। लोकार्पण के बाद जिम्मेदारों ने इसकी सुधि नहीं ली, नतीजा लोगों के लिए यह बेकार साबित हो रहा है।

नगर पालिका परिषद के वार्ड काशीपुर का सुलभ शौचालय बदहाली का शिकार है। निर्माण के बाद कुछ दिन तक तो शौचालय संचालित किया गया उसके बाद अनदेखा कर दिया गया। सुलभ शौचालय के बाहर और अंदर गंदगी पसरी पड़ी हुई है। शौचालय के मुख्य प्रवेश द्वार के 50 मीटर पहले से ही सीसी मार्ग पर कीचड़ युक्त नाले का गंदा पानी जमा हुआ है। शौचालय जाने का रास्ता तक नहीं है। इतना ही नहीं शौचालय के पास विद्युत पोल पर लगी दो एलईडी लाइट दिन रात जलती रहती है। मार्ग के कीचड़ और गंदे पानी की निकासी की जहमत सफाई के लिए नियुक्त किए गए ठेका कर्मचारी नहीं उठा रहे है।

हाल यह है कि महीनों से शौचालय का ताला नहीं खुला है। जबकि सफाई के लिए नियुक्त ठेका कर्मचारी की उपस्थिति सफाई नायक लगातार लगा रहे हैं। स्थानीय गिरजा शंकर मिश्रा, हरिनाम मिश्रा, मोहम्मद शकील ने बताया कि शौचालय जाने वाले मार्ग पर आधा फिट कीचड़ युक्त एकत्र गंदा पानी भरा है। शौचालय के बगल से निकलने वाला नाला पूरी तरह से चोक है। सीटें भी टूटी हैं और महीनों से साफ-सफाई और जल निकासी की सुध लेने के लिए कोई नहीं आया। 

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सुलभ शौचालय की साफ सफाई के लिए ठेका कर्मी नियुक्त है। सुलभ के पास जलभराव और गंदगी की जानकारी नहीं है। इसे दिखवा कर व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: मोबाइल मॉनिटरिंग से जिले में अचानक घट गए मनरेगा मजदूर

संबंधित समाचार