Hrithik Roshan ने वर्कआउट की शेयर की तस्वीर, जींस में एक्सरसाइज करने पर ट्रोल हुए एक्टर

Hrithik Roshan ने वर्कआउट की शेयर की तस्वीर, जींस में एक्सरसाइज करने पर ट्रोल हुए एक्टर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने वर्कआउट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं।

ऋतिक रोशन ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे हैं। येलो कैप और चश्मा लगाए ऋतिक रोशन बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं। 

https://www.instagram.com/p/CtdLoa5LbeT/

इस फोटो में वह अपने बाइसेप्स और सिक्स पैक एब्स शो ऑफ करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए ऋतिक रौशन ने कैप्शन में लिखा, जब आपको जल्दी श्रेड होना होता है, तो विटामिन डी(धूप) से बेहतर कुछ और नहीं होता है। पीला-नीला पड़े उससे पहले ही सोख लीजिये और जिंदगी में आगे बढ़ते रहिये।

ऋतिक रौशन के इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट किए हैं। जींस के नीचे अंडरगार्मेंट्स पर HRK का लोगो देखकर एक यूजर ने कहां, बड़ी चालाकी से ब्रांड का प्रमोशन किया है।" एक ने कहां अब जरा यही बात जादू के एक्सेंट में बोलकर दिखाओ ना।

ये भी पढ़ें:- VIDEO : 'लव यू भाई, आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम...', सुशांत को याद कर इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...