VIDEO : 'लव यू भाई, आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम...', सुशांत को याद कर इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। दिवंगत अभिनेात सुशांत सिंह राजपूत को याद कर उनकी बहन श्वेता सिंह इमोशनल हो गई हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आज तीसरी डेथ एनीवर्सरी है, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं। सुशांत सिंह राजपूत को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत अभिनेता के प्रशंसकों से "उनके दिल की अच्छाई" को आत्मसात करने का आग्रह किया। राजपूत 14 जून 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। वह 34 वर्ष के थे।

https://www.instagram.com/p/CtdAqKGAgrq/

अमेरिका में रहने वाली कीर्ति ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर एक पोस्ट कर राजपूत के प्रशंसकों के साथ एक नोट साझा किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है,  अगर हमें सुशांत को जिंदा रखना है तो हमें उनके गुण, उनके दिल की अच्छाई को आत्मसात करना होगा। एक छोटा सा नोट आप सभी के लिए। वह कहीं नहीं गये, वह हममें जीवित हैं।

https://www.instagram.com/p/CtdAiuIr7-W/

कीर्ति ने लिखा, लव यू भाई, और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम। मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है। लेकिन मुझे पता है कि तुम अब मेरा हिस्सा हो…। तुम मेरी सांस की तरह ही मेरा अभिन्न हिस्सा बन गए हो। उन्होंने राजपूत की ओर से बताई गईं कुछ किताबों को भी साझा किया। कीर्ति ने अपने बच्चों के साथ राजपूत की कुछ तस्वीरें और अभिनेता के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए जिसमें वह अपनी पसंदीदा किताबों के बारे में बात कर रहे थे।

 

ये भी पढ़ें :  SSR Death Anniversary : 'काश तुम यहां होते', सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती ...शेयर किया खास वीडियो 


 

संबंधित समाचार