अयोध्या : लापता कारोबारी के मामले में पुलिस ने दर्ज की अपहरण की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । लगभग 25 दिन से लापता शहर के चर्चित इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी नगर कोतवाली क्षेत्र के गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी रनवीर सिंह के बेटे 35 वर्षीय गुरमीत सिंह का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिवार की ओर से पंजाब से दिल्ली तक गुमशुदगी का पोस्टर लगवाने और तलाश के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।

कारोबारी युवक 21 मई की शाम 7 बजे अपनी गर्भवती पत्नी से विवाद के बाद के बाद घर से निकला था। काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग न मिलने और गुरमीत का मोबाईल स्विच आफ होने के चलते पत्नी मनप्रीत कौर ने 23 मई को पूर्वान्ह नगर कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसकी अंतिम लोकेशन अयोध्या नयाघाट पर सरयू किनारे मिली, उसके बाद मोबाईल स्विच आफ हो गया था।

कारोबारी की तलाश के लिए पुलिस ने गश्ती जारी कराई थी और टीम को लगाया था। सर्विलांस की मदद से केवल इतना पता लग पाया था कि गुरमीत घर से निकलने के बाद अयोध्या नयाघाट सरयू किनारे गया था, लेकिन उसके बाद उसकी कोई लोकेशन नहीं मिली। अब नगर कोतवाली पुलिस ने पत्नी की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी के मामले को अपहरण की धारा में तरमीम कर तलाश शुरू कर दी है।  विवेचना निरीक्षक सर्वदमन सिंह को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें - बस्ती : 17 से 21 जून तक केडीसी में चलेगा योग शिविर

संबंधित समाचार