बस्ती : 17 से 21 जून तक केडीसी में चलेगा योग शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान समिति की ओर से 17 से 21 जून तक शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में सुबह साढ़े पांच बजे से शाम साढ़े सात बजे तक शिविर आयोजित किया गया है। यह जानकारी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति ओम प्रकाश आर्य ने दी है। वह गुरुवार प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति सुभाष चन्द्र आर्य ने कहा कि संपूर्ण योग परिसर सूक्ष्म यज्ञ तकनीकी द्वारा सुवासित होगा, जिससे परिसर में ऑक्सीजन का उच्च स्तर बनाए रखने में सहायता मिलेगी। योग दिवस 2023 का ध्येय वाक्य एक विश्व एक स्वास्थ्य है जो योग की सार्वभौमिकता को सिद्ध करता है। डॉ नवीन सिंह संयुक्त सचिव इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने बताया कि योग मानव जीवन को संपूर्णता प्रदान करते हुए संसार में प्रवृत्ति से निवृत्ति की ओर ले जाता है।

डॉ प्रवेश कुमार संरक्षक पतंजलि योग समिति बस्ती ने कहा कि योग प्राकृतिक रूप से सबके लिए है जो सभी साधकों को एक समान लाभ देता है। डॉ. वीरेन्द्र त्रिपाठी महामंत्री पतंजलि योग समिति बस्ती ने कहा कि अष्टांग योग से प्रत्येक मानव अपने जीवन को सुसंस्कृत बनाते हुए आत्मा का उत्थान करके चित्त की वृत्तियों पर नियंत्रण कर कैवल्य तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : निमोर्ही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने मंदिर निर्माण का लिया जायजा

संबंधित समाचार