अयोध्या : निमोर्ही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने मंदिर निर्माण का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री रामलला के गर्भगृह समेत मंदिर के भूतल को तैयार कर लिया गया है। अब मंदिर के अंदर परिसर की भव्यता और सुंदरता के लिए आकर्षण युक्त बिजली का कार्य, मंदिर निर्माण में लगाए गए 166 पिलर पर देवी देवताओं की मूर्ति को उकेरने के कार्य के साथ गर्भगृह सहित मंदिर परिसर की जमीन पर राजस्थान के संगमरमर से फर्श को तैयार करने का कार्य शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य निमोर्ही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने मंदिर निर्माण का जायजा लिया।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब मंदिर के अंदर खंभों में मूर्ति नक्काशी करने का कार्य, संगमरमर से फर्श बनाए जाने के कार्य के साथ लाइटिंग का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। इसके बाद प्रथम तल की शुरुआत कराने के लिए तारीखों पर मंथन होगा। महाराष्ट्र से आने वाली सागौन की लकड़ी प्राप्त हो चुकी है। हैदराबाद के कारीगर द्वारा कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है।

5 जुलाई को ट्रस्ट देगी मंदिर निर्माण की रिपोर्ट

मंदिर निर्माण के कार्य को देश भर के रामभक्तों तक पहुंचाए जाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मीडिया कर्मियों को राम मंदिर परिसर में 5 जुलाई को आमंत्रित करेगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भूतल के कार्य करने के लिए लगाए गए लोहे की सटरिंग को हटाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक समेत पांच के मकान से हुई 12 लाख की चोरी

संबंधित समाचार