देहरादून: क्रिप्टो से बना कट्टर इस्लाम समर्थक, पिता ने करवाया अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। क्रिप्टो में ट्रेडिंग करते-करते वैभव इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया था। पिता के रोक-टोक करने पर उसने अपने पिता के साथ ही मारपीट शुरू कर दी थी। फिलहाल वैभव (24) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अब कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। वैभव के पिता बुल्लावाला निवासी कृष्ण कुमार बिजल्वाण ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया गया है। बिजल्वाण का आरोप है कि अज्ञात लोगों के भड़कावे में आकर उनका बेटा वैभव इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया था।

वैभव के पिता कृष्ण कुमार बिज्लवाण ने तहरीर देकर बताया कि पिछले 3-4 सालों से उनका बेटा घर में कमरा बंद करके रहता है। अपने मोबाइल और लैपटॉप पर वह कुछ लोगों से बाचतीच करता था। इससे उसका जुड़ाव उनके धर्म के प्रति होता जा रहा था।

उन्होंने आंशका जताई है कि वैभव को अज्ञात लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करने के मकसद से प्रेरित और भड़काया जा रहा था। उनके कहने पर ही वह इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया था। कोतवाली के एसएसआई राकेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे