बरेली: एक लाख रुपए के सपने दिखाकर 21 हजार की ठगी, पीड़ित ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने कंपनी के जरिए एक व्यक्ति को एक आईडी पर तीन हजार रुपए, दो आईडी पर 6 हजार रुपए इसी तरह उसको एक लाख रुपए के सपने दिखाकर उसस 21 हजार रुपए की ठगी कर ली और उसको केवल 900 रुपए मिले। जब उसे पता चला वह ठगी का शिकार हो गया तो उसने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

थाना आंवला के ग्राम डरुआपुर निवासी रोहिताश सिंह पुत्र बेनी सिंह का आरोप है कि उनके गांव में कमलेश पत्नी अनोखे लाल आशा कार्यकर्ती हैं। वह उनके घर पर बच्चों के टीकाकरण के लिए आती थी। वहीं उसके साथ उसके पति अनोखे लाल पुत्र बाबू राम भी आते थे। उन्होंने कई बार उनसे कहा कि वह लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है। इस कंपनी से अपनी जिन्दगी बदल ली है और रोहिताश को तरह-तरह के झूठे सपने दिखाकर 31 दिसंबर 2021 को 7 हजार रुपये नकद व 28 फरवरी 2022  को 14 हजार रूपये नकद ठगी करके ले लिये और उन्हें  आश्वासन दिया कि तुम्हें 9 हजार रुपये प्रतिमाह कंपनी की ओर से चेक दिया जायेगा। 

वहीं कमलेश व उसके पति अनोखे लाल ने इसी बात की गारंटी ली यदि तुम्हें कंपनी द्वारा कोई ठगी महसूस हो तो तुम्हारे समस्त रुपयों की जिम्मेदारी हमारी होगी। रोहिताश ने दोनों की बात पर विश्वास करके 21000 रूपये नकद दे दिये। लेकिन 900 रूपये केवल एक बार 15 मार्च 2022 को उनके खाते में आए। उसके उपरान्त कोई भी रूपया आज तक नहीं आया। वहीं कंपनी द्वारा इसके साथ ही  उन्हें व उनकी पत्नी को एक किट दिखाते हुए फोटो खींचकर उस किट को वापस ले लिया गया और कोई भी सामान नही दिया गया।  इस संबंध में पूर्व में पीड़ित ने 20 मई 2023 को एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। आंवला पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई और छोड़ दिया। पीड़ित ने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: दवा लेने गई महिला का गन्ने के खेत में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 

संबंधित समाचार