रायबरेली: कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, अस्पताल पहुंचकर मरीजों को वितरित किए फल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जगतपुर/रायबरेली, अमृत विचार। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर सोमवार को  ब्लॉक कांग्रेस द्वारा स्थानीय सीएचसी में मरीजों व तीमारदारों को  फल, बिस्किट बांट  कर के मनाया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने कहा राहुल गांधी का व्यक्तित्व हमें सेवा की प्रेरणा देता है।

जिला पंचायत सदस्य राकेश राना ने कहा सेवा राहुल गांधी की राजनीति का मूल है। इसी बात को ध्यान रखते हुए आज उनके जन्मदिन के अवसर पर फल बिस्किट वितरण का कार्यक्रम रखा गया। गरीब मरीजों की सेवा का छोटा सा प्रयास है। आगे भी यह प्रयास जारी है। इस अवसर पर सीएचसी के अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह,आशा पाल सिंह, हारून अली, जगदीश कुरील, राजकुमार पाल, कृष्ण कुमार सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: पति ने पत्नी और साली को गोली, एक की मौत, एक एक घायल, इलाके में सनसनी, जानें मामला

संबंधित समाचार