रामपुर: ऑटो चालक ने रास्ते से बाइक हटाने को बोला तो...युवकों ने कहा- तेरी औकात है हमें हटाने की

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गुस्साए युवकों ने ऑटो चालक को चौराहे पर फिल्मी अंदाज में दौड़ा दौड़ाकर पीटा

रामपुर, अमृत विचार। शौकत अली रोड पर रविवार शाम को एक ऑटो चालक को युवकों से मोटर साइकिल बीच रास्ते से हटाने के लिए कहना भारी पड़ गया। गुस्साए युवकों ने ऑटो चालक को चौराहे पर फिल्मी अंदाज में दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया। युवकों ने चौराहे पर मौजूद पुलिस पिकेट के सामने मारपीट को अंजाम दिया। बचाव करने आए राहगीरों से भी युवकों ने जमकर मारपीट की। 
    
 सिविल लाइंस के क्षेत्र पॉश इलाके शाहबाद गेट पर एक ऑटो चालक ने मोटर साइकिल सवार युवकों से रास्ते से अपनी बाइक हटाने के लिए कह दिया। इस पर गुस्साए युवकों ने ऑटो चालक से कहा कि तेरी औकात है हमें हटाने की। 

साथ ही गुस्साए युवकों ने अपने दूसरे साथियों को बुला लिया। शाहबाद गेट चौराहे पर करीब दर्जन भर युवकों ने ऑटो चालक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस बीच चौराहे पर मौजूद पुलिस पिकेट और राहगीरों ने ऑटो चालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन हुड़दंगी युवक काफी देर तक ऑटो चालक को पीटते रहे। ऑटो चालक को पीटकर युवक चौराहे से फरार हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी हासिल की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: 48 घंटे में दिनदहाड़े दंपति से सवा लाख की लूट, दी तहरीर

संबंधित समाचार