पीलीभीत: सूदखोर के मकड़जाल में फंसा ग्रामीण तो चले गए 10 लाख...जानिए क्या है मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। एक ग्रामीण सूदखोर के जाल में ऐसा फंसा की निकल ही नहीं सका। पहले जालसाजी की जाती और फिर ब्लैकमेल। इस दौरान ग्रामीण से दस लाख रुपये ले लिए गए। मगर उसके बाद भी उत्पीड़न कम न हो सका। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत को टाल दिया। अब कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट में जोशी कॉलोनी निवासी प्रदीप तरफदार ने बताया कि बहरूआ कॉलोनी निवासी सोमनाथ मंडल के पास लेनदेन का लाइसेंस नहीं है। इसके बाद भी उससे दस लाख की रंगदारी वसूल चुका है। पीड़ित ने घरेलु समस्या के लेकर आरोपी से कुछ रुपये लिए थे। इसके बाद मोटी रकम वापस कर दी। फिर भी आरोपी ने उसे डरा धमका कर स्टांप पर हस्ताक्षर कर लिए।
आरोपी के उत्पीड़न से वह काफी आहत है। क्षेत्र के कई लोग उससे परेशान हैं। उससे और उसके गांव के ही मिलन जोददार ने पुलिस ने शिकायत की,तो आरोपी ने मझोला चौकी के पुलिसकर्मियों को गुमराह कर पीड़ित से सूदखोरी की रकम वसूलने की कोशिश करने लगा। 14 अप्रैल 2023 को सुबह पौने दस बजे फोन पर जबरन गैर कानूनी तरीके से रुपये वसूलने का दबाव बनाया। पुलिस ने मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 15 हजार रुपये वाला ठेला 32 हजार में खरीदा, खपाए 65 लाख..जानिए क्या है मामला
