Bareilly: कूपनों का निकला बंपर ड्रा, आठ किसानों को मिले ट्रैक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फोटो- कमिश्नरी सभागार में किसानों के साथ मौजूद एडीएम वित्त एवं राजस्व

बरेली, अमृत विचार। मंडी परिषद की ओर से संचालित मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले पुरस्कारों की संभागीय कमेटी ने मंगलवार को ड्रा निकाला। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विजेता किसानों को पुरस्कार स्वरूप कृषि यंत्र मुहैया कराए।

ड्रा में 8 ट्रैक्टर, 4 राउंड स्ट्रा बेलर, 4 पावर टिलर, 6 पावर ड्रिवेन हार्वेस्टर, रीपर, 6 मल्चर/चोपर, 40 सोलर पावर पैक संयंत्र समेत 68 पुरस्कार निकाले गए। मंडी समिति पुवायां शाहजहांपुर के जसपाल सिंह, कुंवरपुर रत्ती बंडा के हरदीप सिंह, इसी गांव के बक्शीश सिंह तीन ट्रैक्टरों के विजेता रहे। मंडी समिति बीसलपुर के रामपाल ट्रैक्टर विजेता रहे।

मंडी समिति शाहजहांपुर के इंद्रजीत सिंह, जगजीत सिंह निवासी चिनौर 2 ट्रैक्टरों के विजेता रहे। मंडी समिति बरेली के अशोक कुमार निवासी प्रेम नगर ट्रैक्टर के विजेता रहे। मंडी समिति जलालाबाद के तोता राम निवासी संगहा जलालाबाद ट्रैक्टर विजेता रहे।

इस मौके पर विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेन्द्र सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, उप निदेशक मंडी परिषद, मंडी सचिव, सम्भागीय लेखाधिकारी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: लिंक भेज कर ठग ने 90 हजार किए पार, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार