रामपुर: बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नेशनल हाइवे पर मूंढापांडे के पास हुआ हादसा, बुधवार सुबह उपचार के दौरान हुई मौत

रामपुर, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली और प्राइवेट बस की भिड़ंत में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल रामपुर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

जिला अमरोहा के थाना डिडौली के गांव चौधरपुर निवासी जमील (35)  बस चालक था। रोजाना की तरह से वह दिल्ली से प्राइवेट बस से सवारियों को शाहजहांपुर लेकर जा रहा था। मंगलवार देर रात मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बस की ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार सुबह चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: ग्रामीण को लाठी-डंडों से पटक-पटककर मारा, धमकी देकर बदमाश हुए फरार

संबंधित समाचार