रामपुर: ग्रामीण को लाठी-डंडों से पटक-पटककर मारा, धमकी देकर बदमाश हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। ग्रामीण के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव रवाना पट्टी निवासी मदनलाल का कहना है कि 18 मई को वह अपना मकान बनवा रहा था कि पास के ही रहने वाले कुछ लोगों ने मकान बनवाने का विरोध करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसको लाठी डंडों से मारपीट करके घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढे़ं- रामपुर : अलीगढ़ के हादसे में मिलक के ट्रक चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

 

 

संबंधित समाचार