किच्छा: कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक का शव 

किच्छा: कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक का शव 

किच्छा, अमृत विचार। एक युवक ने बंद कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतक की पहचान वार्ड नंबर-2, सुनेहरा फार्म, थाना किच्छा निवासी 33 वर्षीय प्रेम बहादुर पुत्र टेक बहादुर के रूप में हुई। प्रेम बहादुर नेपाली समुदाय का था और वर्तमान में वह बाजपुर कोतवाली के अंतर्गत बरहेनी नर्सरी का निवासी था। उसकी पत्नी ने बताया कि दोनों की लव मैरिज हुई थी। उसकी पत्नी बंगाली से समुदाय है।

मंगलवार रात को प्रेम बहादुर शराब के नशे में घर आया और बुधवार सुबह वह मायके जाने की बात कहकर घर से चली गई। घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और प्रेम बहादुर के शव को नीचे उतारा। उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों एवं स्थानीय लोगों से जानकारी हासिल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।