आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित बस पलटने से 29 यात्री गंभीर घायल, श्रावस्ती से गुजरात जा रहे थे श्रमिक

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, इटावा। उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती से गुजरात जा रही डबल डेकर प्राइवेट स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की चैनल नंबर 113 थाना चौबिया क्षेत्र में गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई।  हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।  बस में करीब 80 यात्री सवार थे, जिनमें 29 को गंभीर हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

Agra Lucknow Expressway Accident (2)

हादसे में बस के चालक व परिचालक सहित 29 घायल हो गए। घटना की जानकारी पर सीओ सैफई नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक सैफई मोहम्मद कामिल, एवं प्रभारी निरीक्षक चौबिया मंजूर अहमद एवं यूपीडा की टीम पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए और एक्सप्रेस स्लीपर क्रेन मशीन लगाकर क्षतिग्रस्त बस को हटवा कर यातायात सामान्य कराया।

Agra Lucknow Expressway Accident (3)

इस हादसे को लेकर के ऐसा माना जा रहा है कि बस चालक को तड़के नींद का झोंका आ गया है जिसके बाद बस एक्सप्रेसिव पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया हादसे में 29 यात्री घायल है जो कि सभी श्रमिक हैं। कुल 80 यात्री सवार थे। और मामूली घायल श्रमिकों को मौके से उपचार दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए भेजने की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें:- Income Tax Raid: कानपुर-लखनऊ समेत यूपी के नामी ज्वैलर्स के ठिकानों पर IT का छापा

संबंधित समाचार