रामपुर: बिजली चेकिंग करने गई टीम पर ग्रामीण ने बोला तलवार से हमला, मचा हड़कंप
रामपुर,अमृत विचार। बिजली चेकिंग करने गई टीम पर एक ग्रामीण ने तलवार से हमलाकर दिया। इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शासन ने बिजली चोरी रोकने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसी के चलते मिलक की बिजली विभाग की टीम पटवाई थाना क्षेत्र के गांव जनकपुर में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सोनी सिंह के घर पर चेकिंग करने पहुंचे तो इसके घर पर अतिरिक्त तार डालकर बिजली चोरी की जा रही थी कि जिसकी वीडियोग्राफी कराई जा रही थी। इस बीच युवक चेकिंग के दौरान तलवार लेकर चेकिंग टीम पर हमला कर दिया। गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले में अवर अभियंता ने पटवाई थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें : रामपुर : एक्सईएन साहब! 30 घंटे से गुल है अजीतपुर क्षेत्र की बिजली...गर्मी में हाल बेहाल
