अयोध्या : बार एसोसिएशन की 21 सदस्यीय व्यवस्थापन कमेटी का गठन, चेयरमैन बने शमशेर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या की देखरेख में गुरुवार को संघ भवन में 21 सदस्यीय विशेष कमेटी व्यवस्थापन का गठन किया गया। इस दौरान नव गठित विशेष कमेटी व्यवस्थापन के चेयरमैन के पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता शमशेर बहादुर सिंह को दायित्व दिया गया है। इसके अलावा सह चेयरमैन के रूप में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, संजीव दुबे व पूर्व मंत्री हिमांशु श्रीवास्तव के अलावा राजकुमार सिंह, जय करण पांडे को नामित किया गया है।

इसी के साथ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार दुबे व महामंत्री सूर्य नारायण सिंह तथा कोषाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव को भी सदस्य के रूप में रखा गया है। कमेटी में बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री आलोक खरे तथा सदस्य दिनेश सिंह, आफताब, दूधनथ मिश्रा, एसपी मिश्रा, आलोक मणि त्रिपाठी, कृष्ण मोहन सिंह, ललित मोहन श्रीवास्तव, हरिनाथ सिंह, आशीष तिवारी व प्रमोद शंकर पांडे को भी नवगठित कमेटी व्यवस्थापन में दायित्व दिया गया है।

वहीं फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा को संस्थापक के रूप में रखा गया है। नवगठित कमेटी को संघ भवन की देखरेख करने का निर्देश दिया गया है। नवगठित कमेटी व्यवस्थापन के चेयरमैन शमशेर बहादुर सिंह के अलावा सभी सदस्यों का स्वागत किया।

एल्डर्स कमेटी का कार्यकाल बढ़ने से छायी खुशी

फैजाबाद बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन के पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश कुमार पांडेय तथा सदस्य के रूप में राज नारायण यादव, त्रिलोकीनाथ दुबे, राजेंद्र मिश्रा, ओंकार नाथ तिवारी का भी गुरुवार को आयोजित एक समारोह में स्वागत किया गया। एल्डर्स कमेटी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। अधिवक्ताओं ने वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ाए जाने का स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : साक्ष्य के आभाव में कोर्ट ने तीन हत्यारोपियों को किया बरी

संबंधित समाचार