शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार दंपती समेत पांच की मौत, एक साल की मासूम घायल
थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में हरदोई रोड पर दिलावरपुर के पास हुई दुर्घटना
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले के थाना सेहरामऊ क्षेत्र में हरदोई रोड पर गांव दिलावरपुर के पास शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार छह लोगों में से पांच की मौत हो गई, जबकि एक साल की बच्ची बाल बाल बच गई। उसे मामूली चोट आई है। मौके पर बिखरे दंपति, महिला और दो बच्चों के शव देख लोग सिहर उठे।
हरदोई-शाहजहांपुर हाइवे पर जिले में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है। थाना जैतीपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी 28 वर्षीय रघुवीर, 25 वर्षीय पत्नी ज्योती, पांच साल का बेटा कृष्णा, तीन साल का अभि, 35 वर्षीय साली जूली, एक साल की बेटी आराध्या एक ही बाइक से शाहबाद के दलेलनगर निवासी श्याम सिंह की बेटी गुड्डी की शादी में शामिल होने गुरुवार को गए थे। शुक्रवार तड़के किसी चार पहिया वाहन से टक्कराकर पांच की मौत हो गई, जबकि आराध्या घायल है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास मिले मोबाइल और कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त कराई। हादसे की सूचना मिलते ही रघुवीर और जूली के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे।
हादसे के बाद लगा जाम
हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। सीओ सदर अमित चौरसिया ने शव हटवाकर जाम खुलवाया है। इस दुर्घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल उस अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। एसपी एस. आनंद ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ है। इसकी जानकारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दाखिल खारिज को भटक रहे लोगों में डीएम की सख्ती से जगी आस
