अलीगढ़ : इंडसइंड बैंक के फील्ड आफिसर से लुटेरों ने लूटे 38 हजार, मामला दर्ज, पुलिस कर रही तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अलीगढ़ । गभाना क्षेत्र के भमरौला नहर पुल पर इंडसइंड बैंक के फील्ड आफिसर से कुछ लुटेरों ने 38 हजार रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। मामला पुलिस तक पहुंच चुकी है, रिपोर्ट दर्ज हो चुका है।

राजस्थान के भरतपुर जनपद के डींग थाना के बड़ेससरा गांव निवासी हरिओम इंडसंइंड बैंक खैर में फील्ड आफिसर हैं। बताया गया कि 21 जून को बैंक के कलेक्शन के लिए उटवारा, नीमखेड़ा और राइट से कलेक्शन लेकर भमरौला होते हुए थानपुर जा रहे थे।

मध्य गंग नहर भमरौला पुल के पास पहुंचे ही थे तभी बाइक सवार तीन लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और तमंचे दिखाकर बैग छीन लिया। बताया जा रहा है कि बैग में 38 हजार 270 रुपये और टैबलेट था। बता दें मामला थाना पुलिस के पास पहुंच गया है, उनका कहना है कि जल्द ही उन लुटेरों की तलाश कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : लोहिया संस्थान के एक और चिकित्सक ने दिया इस्तीफा

संबंधित समाचार