मैं मुजफ्फरनगर से हूं, दो पिस्टल रखता हूं...बोलने वाला सिपाही लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एंटी रोमियो स्क्वॉयड में तैनात है सिपाही, बहन के साथ देखकर विरोध किया तो सिपाही ने सिर पर मारी बट

मुरादाबाद,अमृत विचार। मैं मुजफ्फरनगर का रहने वाला हूं, वहां रोज हत्याएं होती हैं यहां भी मैं दो पिस्टल रखता हूं। सरकारी और एक प्राइवेट...हमें हत्या करने में कोई दिक्कत नहीं होगी...। ये किसी फिल्म का डॉयलाग नहीं बल्कि एंटी रोमियो स्क्वॉयड के सिपाही की बातचीत का वायरल हो रहे ऑडियो में सुना जा रहा है।

यह सिपाही युवती की मां को फोन पर धमका रहा है। मां ने अपनी बेटी को सिपाही संग अश्लील हरकतें रंगेहाथ पकड़ लिया था। सिपाही नागफनी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है। वायरल ऑडियो में जो महिला बोल रही है वह और उसका पति सिविल लाइंस क्षेत्र में खाने का ठेला लगाता है। सिपाही की धमकी पर महिला ने दो दिन पहले एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया है। इसमें उसने लिखा है कि मुजफ्फरनगर जिले का निवासी सिपाही एंटी रोमियो स्क्वॉयड में तैनात है। ड्यूटी के दौरान सिपाही अक्सर खाना खाने के लिए उसके ठेले पर आता है। ठेले पर उसकी बेटी भी काम करती है। इसी बीच सिपाही ने उसकी बेटी से दोस्ती कर ली।

 महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले बेटी का उससे और पिता से विवाद हो गया। जिसपर बेटी बुआ के घर चली गई थी। उसी घर में सिपाही भी किराये पर कमरा लेकर रहता था। देर रात तक जब बेटी घर वापस नहीं आई तो उसका 13 वर्षीय भाई खोजते हुए बुआ के घर पहुंच गया। दरवाजा खटखटाया तो अंदर सिपाही और बेटी मौजूद थी। दृश्य देख बेटे ने विरोध किया तो सिपाही ने पिस्टल की बट बेटे के सिर पर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जानकारी पर मौके पर परिजन पहुंचे। सिपाही ने उनसे भी मारपीट की। परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने बिना कार्रवाई किए ही लौटा दिया।

ऐसी स्थिति में महिला ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन मामले में कोई राहत नहीं मिली। उलटे एसएसपी कार्यालय पहुंचने की खबर आरोपी सिपाही को लग गई तो वह महिला और उसके परिवार वालों को धमका रहा है। इसी संबंध में एक आडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस मामले में सीओ कोतवाली देश दीप सिंह ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में है, जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।

योगी-मोदी भी कुछ नहीं कर पाएंगे
वायरल ऑडियो में सिपाही महिला से कहता सुनाई दे रहा है कि योगी-मोदी भी उसका कुछ नहीं कर पाएंगे। जहां चाहो वहां मेरी शिकायत कर लो। कह रहा है कि वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वहां रोज हत्याएं होती हैं। मैं यहां भी दो पिस्टल रखता हूं। एक सरकारी और दूसरी प्राइवेट। मुझे हत्या करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जब चाहो देख लेना।

कांस्टेबल अंकित को लाइन हाजिर कर दिया है। प्रकरण की जांच सीओ सिविल लाइन कर रहे हैं। लड़की की मां ने दूसरी शादी की है, उसका पति नशा करके बेटी को परेशान करता है। वह बुआ के यहां चली गई थी। अंकित उसकी बुआ के मकान में किराए पर रहता है। कहासुनी में चोट लगने की बात सामने आई है। जांच कराई जा रही है।- हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: चार लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार-रुपये बरामद

 

संबंधित समाचार