रोस्तोव क्षेत्र में नहीं लागू है कर्फ्यू, सोशल मीडिया पर फैलाई गई झूठी खबरें : रूसी मंत्रालय

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मास्को। रूस के आपातकालीन मंत्रालय की क्षेत्रीय शाखा ने रोस्तोव क्षेत्र में कर्फ्यू लगाए जाने के संबंधित खबरों को निराधार बताया है और कहा है कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई जानकारी झूठी है। रोस्तोव क्षेत्र के लिए रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के मुख्य निदेशालय की ओर से टेलीग्राम संदेश में कहा गया, “क्षेत्र में कर्फ्यू की लगाये के बारे में जानकारी प्रकाशित की जा रही है।

 यह संदेश फर्जी है और इसका रोस्तोव क्षेत्र को देख रहे रूसी आपातकाल मंत्रालय के निदेशालय का कोई लेना देना नहीं है।” उधर, रोस्तोव क्षेत्र के गवर्नर वासिली गोलुबेव ने शनिवार तड़के टेलीग्राम पर कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां रोस्तोव क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। वहीं, क्षेत्रीय गवर्नर इगोर आर्टामोनोव ने शनिवार सुबह कहा कि रूस के लिपेत्स्क क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा -व्यवस्था कर दिए गए हैं और स्थानीय निवासियों को दक्षिणी दिशा में यात्रा करने से परहेज करने के लिए कहा गया है।

रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक रोस्तोव-ऑन-डॉन में स्थिति शांत बनी हुई है। केवल कुछ सड़कों को पुलिस ने अवरुद्ध किया है। राजधानी मास्को में भी रात से समय स्थिति शांत रही और सड़कों पर सैनिक दिखाई नहीं दिए।

उल्लेखनीय है कि रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने वैगनर समूह की निजी सैन्य कंपनी (पीएमसी) के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के बदले दिये गये बयानों पर सशस्त्र विद्रोह को उकसाने के लिए एक आपराधिक मामला शुरू किया है। एफएसबी ने कहा कि रूसी क्षेत्र में तनाव बढ़ने का खतरा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पीएमसी वैगनर से संबंधित शिविरों पर कथित रूसी सैन्य हमलों के बारे में सोशल मीडिया रिपोर्टें सच नहीं थीं। 

ये भी पढ़ें:- Hong Kong हवाई अड्डे पर कैथे के विमान को उड़ान भरने से रोका, निकासी के दौरान 11 यात्री घायल

संबंधित समाचार