अलीगढ़ : डीआईजी कुलकर्णी का हुआ तबादला, अब शलभ माथुर संभालेंगे कार्यभार
अमृत विचार, अलीगढ़ । शासन ने शुक्रवार को लगभग एक दर्जन आईपीएस अफ़सरों का तबादला किया है। इसी क्रम में डीआईजी रेंज सुरेश राव ए कुलकर्णी को यहां से हटाया गया है, और उनके स्थान पर मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर को यहां तैनात किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि 2008 बैच के आईपीएस कुलकर्णी की तीन महीनों पहले ही 11 मार्च को यहां पर तैनाती हुई थी। इन तीन महीनों में उन्होंने नए डीआईजी कार्यालय व आवास को स्थापित कराया था। और अब उन्हें नोएडा कमिश्ररेट में तैनाती दी गई है। और यहां अब मुरादाबाद से भेजे जा रहे डीआईजी 2006 बैच के आईपीएस हैं जो कि जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। उम्मीद है कि सोमवार को नए डीआईजी कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : रेल अधिकारियों की सांसदों के साथ बैठक, विकास कार्यो पर हुआ मंथन
