अयोध्या : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, गाय भी चपेट में से मरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । तहसील अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र के मंगारी मजरे कुंज मिश्र का पुरवा गांव में शनिवार शाम गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से करीब 61 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

शनिवार शाम गरज चमक और बरसात के दौरान गांव निवासी भानु प्रताप मिश्रा 61 वर्ष पुत्र जगदंबा प्रसाद मिश्रा बाग में आम बीनने गए थे। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, और चपेट में आने से भानु प्रताप मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है। मौके पर पहुंची चौरे बाजार चौकी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं तहसील क्षेत्र के हृदयीपुर गांव के रहने वाले केदारनाथ उर्फ रिब्बल पुत्र विरजू की गाय गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ के नीचे बांधी गई थी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र तिवारी के मुताबिक बरसात के दौरान तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की वजह से गाय बुरी तरह से झुलस गई। जिससे गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायु सेना के विमानों ने दिखाया करतब, सुखोई, मिराज, जगुआर का हैरतअंगेज प्रदर्शन

संबंधित समाचार