सुलतानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायु सेना के विमानों ने दिखाया करतब, सुखोई, मिराज, जगुआर का हैरतअंगेज प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुलतानपुर । जिले के कूरेभार ब्लाक से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अरवलकीरी करवत के पास बनायी गयी 3.2 मीटर लम्बी हवाई पट्टी पर शनिवार को दूसरी बार वायुसेना के विमानों द्वारा करतब दिखाया गया। उक्त हवाई पट्टी पर आपात समय में विमान के उतरने की व्यवस्था की गयी है। यहां पर एयर शो का भी प्रदर्शन किया गया। वायुसेना के विमान करतब दिखाते हुए लैंड किये और वहां उपस्थित तमाम अधिकारीगण व जन समुदाय देखकर रोमांचित हो उठें।

676870

एयर-शो में वायुसेना के एक विमान एन 32, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई, सुमित 10 लड़ाकू विमान शामिल हुए। पूरे एयर-शो को ग्रुप कैप्टन डी नौटियाल द्वारा लीड किया गया। एयर कमोडोर मनीष सरदेव की मौजूदगी में संचालन कार्यक्रम किया गया। उक्त एयर-शो को प्रयागराज से कमांड किया गया था। जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में सम्पूर्ण एयर-शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

67988070

चार की जगह दो घंटे ही रहा एयर शो

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूरेभार स्थित अरवल कीरी करवत में बनी एयर स्ट्रिप पर शनिवार का चार घंटे का एयर शो किया जाना था। सुबह से ही बादल छाए रहे। बीच-बीच में बूंदाबादी भी हुई। ऐसे में दृष्यता कम होने के कारण दो घंटे ही फाइटर विमानों द्वारा एयर शो किया गया। 3.5 किमी की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने टच एंड गो का अभ्यास किया। सबसे अंतिम में एक बजकर एक मिनट पर एएन 32 ने उड़ान भरी। सेना का यह बीमान नौ मिनट तक रवने पर रहा।

987098

11 जून से ही पांच किमी वायु सेना ने लिया है कब्जे में

भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के द्वारा एयर स्ट्रिप के 5 किलोमीटर के क्षेत्र को 11 जून से ही अपने कब्जे में लिया गया था। जहां पर भारतीय सशस्त्र बल व भारतीय वायु सेना के जवानों द्वारा एयरस्ट्रिप पर समस्त तैयारियां की गयी। वायुसेना के लड़ाकू विमानों के एयर-शो को देखने हेतु आज सुबह से ही एयर स्ट्रिप के आस-पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। एयर-शो कार्यक्रम में एन 32 के एक, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई, सुमित के 10 लड़ाकू विमान एयरशो में शामिल हुए। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के 10 पायलटो द्वारा हैरत अंगेज कारनामों का सफल प्रदर्शन किया गया। 

678970

कड़ी सुरक्षा में रहा एयर स्ट्रिप

कड़ी सुरक्षा घेरे में एयर स्ट्रिप रहा। चार किमी तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा में मुस्तैद रहे। ग्रामीण दूर से ही विमानों का नजारा देखते रहे और मोबाइल में कैद करते रहे।

करीब डेढ़ साल बाद फिर लोगों ने देखा नजारा

यहां करीब डेढ़ साल बाद लोगों ने वायुसेना के लड़ाकू विमानों का करतब देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का यहीं पर उद्घाटन किया था। उस समय पहली बार हवाई पट्टी पर एयर शो हुआ था। 

सेल्फी लेने की मची रही होड़

वायुसेना के अभ्यास के दौरान पब्लिक तो नहीं रही। पर, अधिकारियों में विमानों के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। विमानों के टच एंड गो के दौरान खड़े होकर अफसरों ने खूब सेल्फी ली। 

अचानक पहुंचा कुत्ता, हाथ पांव फूले

शनिवार को वायुसेना के जंगी जहानों के अभ्यास के दौरान अचानक रनवे पर एक कुत्ता पहुंच गया। कुत्ता देखते ही सेना के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए। हालांकि, चंद सेकंड में ही कुत्ते को रनवे से हटाया गया। जिससे किसी तरह का हादसा होने से बच गया।

67869

कवरेज के लिए परेशान रहे मीडिया कर्मी

एयर शो के कवरेज के लिए शनिवार को मीडिया कर्मी परेशान दिखे। सूचना अधिकारी को डीएम ने इसकी जिम्मेदारी दी थी। पर, सूचना अधिकारी की ओर से चुनिंदा बड़े अखबारों से दो-दो लोगों को ही पास दिलाया गया। यूपीडा के अधिकारी पूरे रनवे को अपनी सुरक्षा घेरे में लिए थे। ऐसे में वहां पर अन्य मीडिया कर्मियों को दूर से ही कवरेज करना पड़ा। जिससे काफी समस्या हुई।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : स्थानांतरण नीति के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, मरीजों में मचा हाहाकार

संबंधित समाचार