अयोध्या : स्थानांतरण नीति के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, मरीजों में मचा हाहाकार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । स्थानांतरण नीति 2023 के खिलाफ आंदोलित स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को पूरे जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इसके बाद मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक समेत अन्य को भेजा है। कार्य बहिष्कार के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुई, जिसके कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि आईएमए कार्य बहिष्कार से अलग रहा।

गौरतलब है कि स्थानांतरण नीति में संशोधन समेत विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने 21 जून से तीन दिवसीय बांह में काला फीता बांधकर प्रदर्शन शुरू किया था। मांगों के संबंध में कोई कार्रवाई न होने पर पूर्व चेतावनी के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मी पूरे जिले में सुबह 8 से 10 बजे के बीच कार्य बहिष्कार पर रहे। स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, श्रीराम चिकित्सालय, 100 शैय्या कुमारगंज, 50 शैय्या देवगांव समेत सभी सीएचसी व पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवा ठप हो गई। दवा-इलाज तथा जांच के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे मरीज और उनके तीमारदार इधर-उधर भटकते दिखे। कार्य बहिष्कार के दौरान आरडीसी से लेकर विभिन्न जांचें नहीं हुई।

897070

इस दौरान जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए सलारपुर निवासी 50 वर्षीय विद्या सिंह पत्नी महंत सिंह, चंद्रावती पत्नी गोरखनाथ निवासी टांडा जनपद अम्बेडकरनगर, एक्सरे के लिए 5 वर्षीय दुर्गेश पुत्र कार्तिक निवासी रिकाबगंज इंतजार करते दिखे तो भर्ती के लिए सीएचसी बीकापुर से रेफर होकर आई 65 वर्षीय सुशीला देवी निवासी भरतकुंड थाना पूराकलंदर मेडिकल वार्ड के सामने इंतजार करती मिलीं।

कार्य बहिष्कार में प्रान्तीय चिकित्सा संघ, राजकीय नर्सेज संघ, राजपत्रित डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन, डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश, सहायक प्रयोगशाला संघ, एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन, टीवी कन्ट्रोल इम्प्लॉइज एसोसिएशन, ईसीजी टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिशियन एसोसिएशन, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन समेत  फार्मेसिस्ट प्रवीण दुबे, हनुमंत दुबे, योगेंद्र त्रिपाठी, अनिल सिंह, रामबली गुप्ता, सर्वेश कुमार, संजय गुप्ता, अजय प्रताप सिंह,  पूनम गुप्ता, प्रमिला शोभा यादव सहित कई मौजूद रहे।

यह हैं प्रमुख मांग

महासंघ ने मांग रखी है कि पूर्व में हुए स्थान्तरण का स्थानांतरण भत्ता दिलाया जाये, अध्यक्ष-मंत्री को स्थानांतरण नीति से अलग रखा जाये, जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने पर एकतरफा कार्यमुक्त करने से समूह ख व ग के 20 व 10 फीसदी स्थानांतरण स्वत: हो चुके हैं, ऐसे लोगों को पद सहित कार्यमुक्त किया जाए। साथ ही  महानिदेशक की ओर से प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य की बैठक स्थगित कराई जाए।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : कंपोजिट विद्यालय कैथवारा का ताला तोड़कर चोरी, पुलिस कर रही मामले की जांच

संबंधित समाचार