बरेली: महिला के साथ जेठ ने किया दुष्कर्म, मारपीट कर घर से निकाला
सीबीगंज, अमृत विचार। दहेज में एक लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर महिला के साथ उसके जेठ ने दुष्कर्म किया। पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
महिला ने नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने बताया कि उसका निकाह नवंबर 2022 में किच्छा उधम सिंह नगर के रहने वाले युवक के साथ हुआ था। पति उससे दहेज में एक लाख रुपये व कार की मांग करने लगा। मांग पूरी न करने पर जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने पति, जेठ, ससुर, सास, नंद, नंदाेई व पति के दोस्त समेत नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट में इंटरनेट की किल्लत, ठप रहा कामकाज
