मुरादाबाद: पाकबड़ा में फांसी के फंदे पर झूला युवक, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के मोहल्ला सैनियों वाला बड़ा मंदिर में युवक फांसी के फंदे लटक कर युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शनिवार की दोपहर मोहल्ला सैनियों वाला बड़ा मंदिर निवासी यादराम के तीस वर्षीय पुत्र ज्ञानी ने कमरे के अंदर जाकर कुंदे में दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घर के सामने राजकुमारी ने देखा कि घर में बंदर बहुत ज्यादा घुस रहे थे। जैसे ही वह घर के अंदर देखने गई कमरे का दरवाजा खोलते ही उसकी चीख निकल गई। घबराकर घर पहुंची। अपने घर बताया। उसके बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बुला लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई।

नशे की लत ने तबाह कर दिया घर
ज्ञानी के पिता यादराम ने बताया कि उनका बेटा नशा करता था। जिसकी वजह से उसकी पत्नी आशा तीन साल की बेटी पारुल को लेकर पांच माह से मायके में रह रही है। 13 मई 2018 को चंदौसी के घटिया मोहल्ला से उसकी शादी की थी। उसके कुछ दिन बाद से ही वह नशे का आदि हो गया था। जिसके वजह से आए दिन घर पर पत्नी से झगड़ने के बाद मारपीट करता था। कई बार पंचायतें हुईं। मकान भी बेटी के ही नाम करवा दिया था।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मृतक के रिश्तेदार ने तीन भाई, बहन और जेठानी पर लिखाया हत्या का केस

संबंधित समाचार