नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, 124 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां सीएम योगी 1718.66 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। नोएडा को 1400 करोड़ और ग्रेटर नोएडा को 1500 करोड़ की परिजनाओं की सौगात मिलेगी। सीएम योगी यहां शाम को 6:00 रहेंगे। 

बता दें सीएम नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में होने वाली जनसभा के बाद पर्थला सिग्नेचर ब्रिज, एडवेंट अंडर पर और उद्घाटन करेंगे और पुलिस को मिलने वाले नए वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। 1:15 बजे पर गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के सभागार में पहुंचेंगे, यहां UPSC टॉपर इशिता किशोर सहित अन्य तीन से वार्ता करेंगे।

 2:30 बजे से 4:00 बजे तक पुलिस और प्राधिकरण के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। 4:00 से 5:15 बजे तक गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में होने वाले सेव कल्चर कार्यक्रम में हिस्सा लेने। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के सेक्टर इकोटेक-10 में रोबोट बनाने वाली कंपनी ऐडवर्ब टेक्नोलॉजी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 6:10 बजे पर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

 आने वाले हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं, शनिवार रात से शुरू हुई बारिश से सेक्टर 21A नोएडा स्टेडियम में मंच के पास पानी भर गया, जिसे निकालने में  कर्मी जुटे हुए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री की जनसभा में पार्टी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे पहुंचने लगे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री साढ़े 10 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव: युवक को मारी गोली, एक माननीय के गुर्गे पर आरोप के बाद आया था चर्चा में

संबंधित समाचार