रायबरेली : बुजुर्ग को स्कॉर्पियो में लिफ्ट देकर लूटने वाला गिरफ्तार, साथी फरार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सवारी के रूप में गाड़ी में बैठाकर दिन दहाड़े  दिया था घटना को अंजाम 

ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। चार दिन पूर्व बुजुर्ग के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पिओ को भी पुलिस ने बरामद किया है। जबकि घटना में शामिल एक अन्य की तलाश की जा रही है।
   
ज्ञात हो कि गदागंज थाना क्षेत्र के कजियाना गाँव निवासी हाजी मोहम्मद इदरीस बुधवार की सुबह अपनी ससुराल जसौली  से टेम्पो में बैठकर नगर के बस स्टैंड पहुंचे। जिसके बाद वो घर जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे ,तभी स्कोर्पियो सवार दो लोगों ने उसे घर ले जाने की बात पर गाड़ी में बिठा लिया है।जैसे ही वो लोग ओवरब्रिज पर पहुंचे, असलहा दिखाकर उसके पास रखे 35 हजार रुपये लूट लिये और उसे गाड़ी से उतारकर फरार हो गये। दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। 

जिसके बाद पुलिस ने नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किया तो दो स्थानों पर लगे कैमरों में बिना नम्बर की स्कोर्पियो की तस्वीरें नजर आ गई। मामले के अनावरण के लिए एनटीपीसी चौकी इंचार्ज विवेक कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई। शनिवार की शाम पुलिस ने  रायबरेली प्रतापगढ़ की सीमा पर सबीसपुर के पास से स्कोर्पियो सवार व्यक्ति को दबोच लिया। उसे पकड़कर कोतवाली लाया गया और रविवार को उसको जेल भेजा गया है।

कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि राजेश कुमार जायसवाल निवासी विधासिन थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि उसके दूसरे साथी आमिर निवासी गोविंदपूरी थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें -CM योगी ने नोएडा को दिया 124 परियोजनाओं का तोहफा, कहा - जेपी और लोहिया के नाम पर बनी पार्टियां देश विरोध में जुटी

संबंधित समाचार