रायबरेली : कथित धर्मांतरण रोकने पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों पर भीड़ ने किया पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । प्रार्थना सभा में ईसाई मिशनरी द्वारा कथित धर्मान्तरण को रोकने पहुँचे हिन्दूवादी नेताओ पर मिशनरियों ने देखते ही ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। जान बचाकर भागे हिन्दू संगठन के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना में दो लोगों को गम्भीर चोट आई है। जिसमें एक महिला को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

आरोप है कि कोतवाली अंतर्गत धराई ग्राम सभा के कोडरा गांव में सोनू सरोज  की तरफ से चोरी छिपे प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा था।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, जैसे हिन्दू संगठनों को सूचना मिली कि कोडरा गांव में बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र है।और धर्मान्तरण किया जा रहा है। मौके पर सभी संगठनों के हिन्दू नेता ईसाई मिशिनिरियों द्वारा किये जा रहे कथित धर्मान्तरण कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया।

आरोप है कि मौके पर मौजूद भीड़ ने आयोजनकर्ता के बहकावे के बाद हिन्दू संगठन के लोगों पर ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। वहीं सभी लोग मौके से जान बचाकर भागने लगे। घटना में कमला देवी पत्नी सोनू और मुन्ना सिंह (बजरंग दल कार्यकर्ता) को गम्भीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि सोनू नामक युवक चंगाई सभा का आयोजन करके लोगों को भ्रमित करता है। इसके बाद लोगों का ब्रेनवाश कर अपने धर्म समाहित करवाता है। युवक पांच वर्षों से धर्मान्तरण का जाल गांव में फैलाये हुए थे। संजय तिवारी की तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : उर्वरक की दुकानों पर छापा, दो को नोटिस

संबंधित समाचार