अयोध्या : उर्वरक की दुकानों पर छापा, दो को नोटिस

अयोध्या : उर्वरक की दुकानों पर छापा, दो को नोटिस

अमृत विचार, अयोध्या । किसानों को गुणवत्तायुक्त फास्फेटिक रासायनिक उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने व जमाखोरी रोकने को लेकर कृषि विभाग ने अभियान चलाया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने जनपद की सभी तहसीलों में स्थित उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी कर गुणवत्ता परखी साथ ही स्टॉक रजिस्टर व अन्य अभिलेखों की जांच की।

जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि किसानों को फास्फेटिक रासायनिक उर्वरक निर्धारित मूल्य पर मिले, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जमाखोरी व कालाबाजारी पर रोकथाम को लेकर जनपद की सभी तहसील क्षेत्रों में स्थित उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि 60 दुकानों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान 34 उर्वरक नमूने लिए गए हैं। इसके अलावा दो उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस दी गई है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के समय पास मशीन के अनुसार स्टॉक उपलब्ध पाया गया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस तरह का अभियान चलाया जाएगा ताकि बीज की जमाखोरी व कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : मरहूम अतीक की आईएस-227 गैंग की सूची अपडेट, बेगम और बेटों का नाम शामिल