प्रयागराज : मरहूम अतीक की आईएस-227 गैंग की सूची अपडेट, बेगम और बेटों का नाम शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । मरहूम अतीक अहमद की आईएस-227 गैंग की सूची को एसटीएफ ने अपडेट कर लिया है। पहले इस सूची में कुल 122 लोगों का नाम शामिल किया गया था। जिसमें बड़े अपराधी तो शामिल थे ही, साथ में कई सफेद पोश लोगों को की शामिल किया गया था। वहीं अब मरहूम अतीक अहमद कि पत्नी और बेटों को भी इस गैंग मे शामिल किया जाएगा।

माफिया अतीक अहमद की आई-227 गैंग की पुलिस समीक्षा कर रही है। इस गैंग में पहले से शामिल लोगों के अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक के दोनों बेटों उमर और अली का नाम शामिल करने की तैयारी की जा रही है। गैंग सूची में कुछ नाम हटाए भी जाएंगे। ये वो लोग हैं, जो या तो इस दुनिया में नहीं हैं या फिर अपराध का दामन छोड़ चुके हैं।

पुलिस ने गैंग के सदस्यों की सक्रियता परखनी शुरू कर दी है, जिसके लिए प्रयागराज के सभी थानों को ये निर्देश दिया गया है कि वो अपने थानाक्षेत्र में रहने वाले अतीक गैंग की गैंग आई 227 के सदस्यों के घर जाकर पता लगाया जयेगा। मौजूदा समय में वह क्या कर रहे हैं और इस वक्त वो कहां हैं, या किसी अपराध में शामिल तो नहीं हैं। इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग एक दर्जन जगहों IS जाकर जांच शुरु कर दी है।

घर छोड़कर भागे अतीक के गुर्गे

माफिया अतीक अहमद की गैंग के सदस्य कुछ जेल में बंद हैं, जबकि कुछ जमानत पर बाहर हैं। जेल के बाहर रहने वाले अतीक के गुर्गे और करीबी उमेश पाल हत्याकांड के बाद से घर छोड़कर भागे हैं। पुलिस ने प्रयागराज के बेली गांव करेली, धूमन गंज चकिया, दामो पुर, कसारी मसारी, राजरूपपुर अतरसुइया, पुरामुफ्ती हटवा, इलाको में जाकर आई- 227 गैंग के सदस्यों को खोजना शुरू कर दिया है। इसमें एक पूर्व सपा विधायक और एक सपा नेता के घर पर भी पुलिस गई थी और उनके बारे में पता लगाया। इन दोनों नेताओं का नाम गैंग की लिस्ट में शामिल है।

बीएसपी सरकार में आई- 227 गैंग हुआ रजिस्टर्ड

माफिया अतीक अहमद की आई- 227 गैंग 2007 में मायावती की सरकार में रजिस्टर्ड किया गया था। अतीक के इस गैंग में कुल 122 लोगों का नाम जोड़ा गया था, जिसमें हार्ड कोर अपराधी के अलावा कई सपा नेता और एक पूर्व विधायक भी शामिल हैं। पूर्व विधायक का नाम 21वें नंबर पर दर्ज है, जिन पर अतीक गैंग को फंडिंग करने का आरोप लगा था। हालांकि, अतीक के इस गैंग में 122 में से 13 लोग मर भी चुके हैं, इसलिए पुलिस नई लिस्ट अपडेट कर मृतकों के नाम को हटाएगी, जिसकी तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़े - लखनऊ : फर्जी गेट पास से एयरपोर्ट में घुस रहे युवक को सीआईएसएफ के जवानों ने दबोचा

संबंधित समाचार