अयोध्या : रुक-रुककर हुई बूंदाबांदी, रौनाही में दीवार ढहने से दो की मौत
अमृत विचार, अयोध्या । जनपद में रविवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। नगर क्षेत्र में दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर के समय रिमझिम बरसात हुई। आस-पास के इलाकों में तो आंधी के साथ आई बारिश ने कहर बरपा दिया। रौनाही क्षेत्र में दीवार ढहने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। कई जगहों पर तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मौसम विभाग के अनुसार यह प्री मानसून बारिश है। जो कि अगले दो-तीन दिनों तक होती रहेगी।
रविवार की दोपहर बाद आयी तेज हवाओं के साथ बरसात ने दो लोगों की जान ले ली। रौनाही थाना क्षेत्र के गांव कोला में पोल्ट्री फार्म की जर्जर दीवार तेज हवा और बरसात की थपेड़े सहन नहीं कर पाई और भरभरा कर गिर गयी। इसके नीचे बरसात से बचने के लिए छिपे गांव के ही दो पशु चराने वालों की दब कर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान ओम प्रकाश पुत्र प्यारेलाल व कृष्णा देवी पत्नी दशरथ के रूप में हुई। दोनों ही पशु चराने निकले थे। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी, लेकिन जब तक दबे लोगों को ईंट पत्थरों से बाहर निकाला जाता इनकी मौत हो चुकी थी।
थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया गांव निवासी मो. नफीस का पोल्ट्री फार्म था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नरेंद्र देव कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्र ने बताया कि 5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बरसात के कारण तापमान भी घटा है। अगले 24 घंटे में मध्यम व तेज गति से बारिश होने की संभावना है।
बारिश से रामपथ पर हुई दुर्गति
बारिश के कारण शहर में चल रहे विकास कार्यों की दुर्गति हो गई, रामपथ पर चलना दुश्वार हो गया है। शनिवार शाम से रविवार तक कई बाइक सवारों के गिरकर चोटिल होने की सूचना मिली है। इधर, गुलाबबाड़ी मैदान के पास खोदाई होने व मैदान में जलभराव होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : कथित धर्मांतरण रोकने पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों पर भीड़ ने किया पथराव
