बरेली: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, कस्टमर केयर बताकर उड़ाए खाते से हजारों रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। ऑनलाइन मोबाइल फोन के जरिए ठगी करके एक युवक के खाते से हजारों रुपए निकाल लिए गए। जब युवक को इसकी जानकारी हुई तो उसने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें, थाना बिशारतगंज के जलाल नगर निवासी मुशर्रफ पुत्र मोहम्मद हुसैन ने बताया कि शनिवार सुबह उसके मोबाइल फोन पर सुबह 6.30 बजे मैसेज आया कि उसके  बैंक खाता से 350 रुपये कट गये हैं। उसने बताया कि एक मोबाइल नं 9800330738 और 9564031611 से फोन आया और खुद को BOB बैंक का castumar care बताते हुए बात की।

कहा कि तुम्हारे 350 रुपए की धनराशि आ जाएगी, मगर थोड़ी ही देर में उसके खाते से पहली बार 49,909 और दूसरी बार में 4991 रु धोखाधड़ी करके निकाल लिए गए। जब उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। वह थाने पहुंचा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने आद एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार