Mongolia में सामने आया संदिग्ध बुबोनिक प्लेग का मामला, गोवी-अल्ताई प्रांत में क्वारंटीन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

उलनबटोर। पश्चिमी मंगोलिया के गोवी-अल्ताई प्रांत में ब्लैक डेथ नाम से मशहूर बुबोनिक प्लेग के संदिग्ध मामलों के कारण एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि संदिग्ध मामला प्रांत के बुगाट सूम (प्रशासनिक उपखंड) में पाया गया है और अब उसे एक स्थानीय अस्पताल में अलग रखा गया है।

 मंगोलिया में मर्मोट्स का शिकार करना गैरकानूनी है, लेकिन कई मंगोलियाई कृंतक को एक नाजुक वस्तु मानते हैं और कानून की अनदेखी करते हैं। देश के नेशनल सेंटर फॉर ज़ूनोटिक डिजीज के अनुसार सभी 21 मंगोलियाई प्रांतों में से 17 को बुबोनिक प्लेग का खतरा है। 

बुबोनिक प्लेग येर्सिनिया पेस्टिस बैक्टीरिया के कारण होता है और उन पिस्सुओं से फैलता है, जो मर्मोट्स जैसे संक्रमित जानवरों को काटते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस रोग से ग्रसित मरीज का समय पर इलाज नहीं किया गया, तो 24 घंटे से भी कम समय में उसकी मृत्यु हो सकती है। 

ये भी पढ़ें:- रूस ने सशस्त्र विद्रोह का ऐलान करने वाले ‘वैगनर’ प्रमुख प्रीगोझिन और उनके लड़ाकों पर लगे आरोप हटाए

संबंधित समाचार