बदायूं: आठ साल के भांजे से कुकर्म का प्रयास, नाकाम होने पर मामा ने ही गला दबाकर मारा...ऐसे हुआ खुलासा
बदायूं। सीसी टीवी कैमरों में कैद हुए फोटो की मदद से उझानी पुलिस ने आठ वर्षीय बालक आहिल की हत्या की का खुलासा कर दिया है। बहन-बहनोई के घर रह रहा बच्चे सगा मामा ही दरिंद्रा निकला, जिसने मामा-भांजे के रिश्ते को कलंकित कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी टॉफी दिलाने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले गया और कुकर्म करने की कोशिश की थी। बच्चे के चीखने पर आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
लाश मौके पर छोड़ने के बाद खुद को बेकसूर साबित करने के लिए परिवार वालों के साथ बच्चे को तलाशने का ड्रामा करने लगा। मगर उसकी करतूत खुफिया कैमरे में कैद हो गई, जिसके जरिये वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। बुधवार को एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर घटना की जानकारी मीडिया को दी। एसएसपी के मुताबिक डीजीपी रोजाना घटना के बारे में जानकारी ले रहे थे।
SSP #budaunpolice के कुशल निर्देशन में एसओजी टीम व थाना उझानी पुलिस द्वारा उझानी रोड बाईपास के पास मक्के के खेत में हुई मासूम आहिल की सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर हत्यारोपी सगे मामा को गिरफ्तार किया गया।#UPPolice pic.twitter.com/qv99605pDR
— Budaun Police (@budaunpolice) June 27, 2023
उझानी कस्बे के बहादुरगंज मोहल्ला निवासी आठ वर्षीय आहिल 23 जून की शाम मोहल्ले में आई बारात देखने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद घर नहीं लौटा। इंतजार करने के बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। अगले दिन सुबह को बरेली-मथुरा हाईवे किनारे स्थित मक्का के खेत में आहिल का शव अर्ध नग्न हालत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट हत्या में दर्ज की थी।
मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि घटना के बाद से डीजीपी रोजाना प्रगति की जानकारी ले रहे थे। बच्चे के परिवार वाले किसी से रंजिश होने की बात से इनकार कर रहे थे। इस पर उझानी पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। जिसमें एक व्यक्ति बच्चे को ले जाते नजर आया, लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा था।
बच्चे के परिजन और मोहल्ले के कई लोगों को फुटेज दिखाने के बाद पुलिस ने सोमवार को लल्ला उर्फ समीर पुत्र अजीज कुरैशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। समीर मृतक का सगा मामा है। शुरूआत में वह इधर-उधर की बातें करता रहा। मगर पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर उसने घटना कबूल कर ली। पुलिस को समीर ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है। वह 15 वर्षों से अपने बहनोई के घर उझानी में रहता है। मंडी समिति में पल्लेदारी का काम करता है।
एसओजी टीम व थाना उझानी पुलिस द्वारा उझानी रोड बाईपास के पास मक्के के खेत में हुई मासूम आहिल की सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर हत्यारोपी सगे मामा को गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध मे SSP #budaunpolice द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/T8QiTkSlZ4
— Budaun Police (@budaunpolice) June 27, 2023
23 जून की रात वह बच्चे को चीज दिलाने के बहाने परचून की दुकान पर ले गया। वहां से हाईवे पार करके वह बच्चे को अपने साथ मक्का के खेत में ले गया था। जहां उसने बच्चे के साथ कुकर्म करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। उसकी हरकतों से डरकर बच्चा चिल्लाने लगा और अपने पिता के पास जाने की जिद कर रहा था। इस पर उसने बच्चे के अंडरवियर से उसका गला घोंट दिया। फिर शव मौके पर छोड़कर घर चला गया था। उस पर किसी को शक न हो इसलिए परिजनों के साथ बच्चे को तलाशने का ड्रामा करने लगा।
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमे में आरोपी के खिलाफ हत्या के अलावा पॉक्सो एक्ट और कुकर्म की कोशिश की धाराएं बढ़ा दी गई हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ उझानी शक्ति सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि 30 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। जिससे जल्द से जल्द ट्रायल शुरू हो सके।
ये भी पढे़ं- बदायूं: राजमार्ग किनारे खड़ी ट्राली में पीछे से घुसी कार, दो बच्चे समेत चार की मौत
