प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने बदली डेट, इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट परीक्षा अब 22 को

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है। परीक्षा की डेट अब 22 को कर दी गई है। पिछले सप्ताह बोर्ड ने 15 जुलाई तय की थी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख बदली गई है। अब यह परीक्षा 22 जुलाई 2023 को दो पालियों में होगी। पहली पाली का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रखा गया है, जबकि दूसरी पाली का समय अपराह्न 2 से 5:15 रखा गया है। उन्होने बताया कि परीक्षा जनपद मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी, केन्द्र व्यवस्थापक, अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त वाह्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

केन्द्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे, जिससे कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये। इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति के पश्चात भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल, पेजर, अथवा किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा। परीक्षा अवधि में कक्षों में वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे एवं राउटर आदि पूर्णतया क्रियाशील रहेंगे।

परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों के रख-रखाव की समग्र ब्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति निर्धारित स्ट्रांग रूम में डबल लाक युक्त आलमारी में ही की जायेगी। स्ट्रांग रूम क्रियाशील वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। प्रश्नपत्रों के पैकेटों को केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र ब्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही खोला एवं वितरित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : प्राचीन स्मारकों के रखरखाव पर खर्च होंगे 34.55 लाख से ज्यादा

संबंधित समाचार