लखनऊ : ग्राम विकास अधिकारी पद की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया सॉल्वर, ठाकुरगंज पुलिस ने दबोचा
अमृत विचार, लखनऊ । शहर में आयोजित ग्राम विकास अधिकारी पद की लिखित परीक्षा के दौरान मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आए एक सॉल्वर को ठाकुरगंज पुलिस ने धरदबोचा। सॉल्वर की पहचान बिहार राज्य के मुंगेर जिला के नया राम नगर थानांतर्गत महमदा गांव निवासी रविकुमार पाल (25) के रूप में हुई है।
बायोमीट्रिक जांच के दौरान हुई धरपकड़
ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि गत सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत चार परीक्षा केंद्रों पर ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित थी। इसी दौरान न्यू हैदरगंज के मल्हपुर स्थित परीक्षा केंद्र ब्राइट कैरियर स्कूल में सॉल्वर पकड़े जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पता चला कि मूल अभ्यर्थी गोरखपुर के बसेरा कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार सिंह के स्थान पर सॉल्वर रविकुमार पाल नामक व्यक्ति परीक्षा देने पहुंचा था। पर बायोमीट्रिक जांच के दौरान बायोमीट्रिक टीम प्रभारी भोज सिंह ने उसे पकड़ा लिया। रविकुमार के पास से फर्जी आईडी भी प्राप्त हुआ।
केंद्र के प्रधानाचार्य की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविकुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं मूल अभ्यर्थी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि सॉल्वर रविकुमार स्नातक पास है और बेरोजगार है।
पूछताछ की जा रही है कि इससे पूर्व वह किन-किन परीक्षाओं में सॉल्वर की भूमिका निभा चुका है। उसके गिरोह का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : सपाइयों ने मांगों को लेकर दिया धरना, उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग
