मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में इमारत ढहने से चार की मौत, चार अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

काहिरा। मिस्र के उत्तरी तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया में एक 13 मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार वेबसाइट अहराम ने मंगलवार को अपनी यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना सोमवार को घटित हुई। राहत एवं बचाव दल ने सोमवार को देर रात मलबे से दो शव बरामद किए थे। इसके बाद राहत एवं बचाव दल को मंगलवार को दो और शव मिले। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

अलेक्जेंड्रिया के गवर्नर मोहम्मद ताहेर ने सरकारी नाइल टीवी को बताया कि इस इमारत, में आमतौर पर गर्मियों में छुट्टियां मनाने वाले लोग रहते थे। ढही हुई इमारत के मालिक और ठेकेदार पर आकस्मिक हत्या और चोट के साथ-साथ बिना परमिट के निर्माण का आरोप लगाया गया है। 

ये भी पढे़ं- अमेरिका ने रूस के खिलाफ बगावत करने वाले ‘वैग्नर’ समूह से जुड़ी कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध

 

संबंधित समाचार