अयोध्या : रोशनी से जगमगाया नरायनपुर, मिली 54 स्ट्रीट लाइट

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की नरायनपुर ग्रामसभा की हर गली व चौराहा को रोशन करने के लिए तेजी से स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित की ओर से ग्राम सभा नरायनपुर के लिए मिली 54 स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराई गई। बुधवार को ग्रामसभा वासियों की उपस्थिति में जगह-जगह पर लाइट लगवाने का काम शुरू भी कर दिया गया है। 
     
समाजसेवी हरेंद्र पांडेय ने बताया कि ग्रामसभा में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था और लोग परेशान होते थे। लोगों की इस समस्या के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित की ओर से 54 स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराई गई है, जिसके कारण लोगों में खुशी है। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा में स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम भी शुरू कर दिया गया है, लाइट के लग जाने से ग्रामसभा अंधकार मुक्त हो जाएगी। 

इस अवसर पर तेज बहादुर, शुभम पांडे, सुजीत मौर्य, अखलाक, मुन्ना शुक्ला, पवन मौर्य, कक्कू पांडे, विनीत पाण्डेय, करीमुल्ला, गोविंद, राम प्रकाश पांडेय, ह्रदय राम मौर्य  व राजा पांडे आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Adipurush Controversy : फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को हाईकोर्ट जारी कर सकता है नोटिस

संबंधित समाचार