केरल सरकार की ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘प्राइड’ परियोजना, मिलेगा रोजगार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

तिरूवनंतपुरम। केरल सरकार ने विविध एवं नवोन्मेषी क्षेत्रों में ट्रांसजेंडर समुदाय को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक नयी योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि हाशिये पर रहने वालों के इस समूह की ज्ञान आधारित रोजगार क्षेत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने के मकसद से ‘प्राइड’ परियोजना लागू की जा रही है।

ये भी पढ़ें - मणिपुर: प्रधानमंत्री दिलाये मुख्यमंत्री को राजधर्म की याद : कांग्रेस नेता देवव्रत सैकिया

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि सरकारी ‘नॉलेज इकॉनोमी मिशन’ और सामाजिक न्याय विभाग संयुक्त रूप से इसे क्रियान्वित कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह परियोजना 2026 तक 20 लाख लोगों को रोजगार देने की सरकार की पहल का भी हिस्सा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार ‘ट्रांसजेंडर’ समुदाय के लिए सभी प्रकार के नागरिक एवं मानव अधिकार सुनिश्चित करने तथा उसे सहयोग प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर बेरोजगारी के उनके मुद्दे का समाधान करने में मदद करेगी । 

ये भी पढ़ें - बालासोर रेल हादसा:  जांच की निगरानी कर रहे सीबीआई अधिकारी का बढ़ाया गया कार्यकाल 

संबंधित समाचार