मुरादाबाद : आरटीओ आफिस के शौचालयों में पसरी गंदगी, अधिकारी अनजान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुख्य द्वार के पास बने सभी 12 शौचालय क्षतिग्रस्त व गंदे होने से उपयोग करने लायक नहीं, कई शौचालय में लटका है ताला, बाहर टैंक भी खुला

मुरादाबाद,अमृत विचार। संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में आगंतुकों के लिए प्रसाधन की सुविधा है। कुल 12 शौचालय हैं लेकिन, कई में ताला जड़ा है। अन्य शौचालयों की सीटें क्षतिग्रस्त हैं। गंदगी पसरी है और मकड़ी के जाले लगे हैं। रोशनी का भी कोई इंतजाम नहीं है।

शौचालय के सामने भी गंदगी है और टैंक खुले हैं, जिनसे दुर्गंध आती है। वैसे इन शौचालयाें में लोहे वाले प्रत्येक दरवाजे के ऊपर पुरुष, महिला व विकलांग महिला अंकित है। ऐसे में कार्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों को शौच आदि के लिए परेशानी होती है।

बात लोगों की परेशानी संग यह भी कि स्वच्छ भारत अभियान केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और इस पर सर्वाधिक जोर भी है लेकिन, यहां आरटीओ कार्यालय में जो संसाधन जुटाए गए हैं, उनके रखरखाव के लिए अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वैसे आरटीओ कार्यालय के बाहर गेट पर परिवहन विभाग के प्रपत्रों के विक्रेता एवं टाइपराइटर भी शौचालय की दशा सही न होने से नाखुश हैं। उन्होंने कहा, इस आरटीओ कार्यालय में हर रोज तीन-चार सौ आदमी आते हैं उनको शौचालय प्रयोग करने की जरूरत भी पड़ती है लेकिन, शौचालयों की स्थिति बेहतर न होने से वह परेशान होते हैं।

बिना कार्य हुए घर लौटे आबिद
डॉ. प्रसंग अग्रवाल मंगलवार को बाइक का पंजीयन कराने आरटीओ दफ्तर में पहुंचे थे। उन्होंने कार्य की समस्या बताने के सवाल पर पहले ही बोल दिया कि गेट के पास शौचालय की दशा को देख लीजिए। एक भी ऐसा शौचालय नहीं है, जिसे कार्यालय आने वाले जरूरतमंद प्रयोग कर सकें। कई शौचालय में ताले लगे हैं तो अन्य में सीटें क्षतिग्रस्त व गंदे हैं। डा. प्रसंग ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है कम से कम दफ्तर के लोग स्वच्छता का ही ध्यान दें। अगवानपुर के आबिद अली ने कहा, उनका सुबह से ही पेट खराब है। आरटीओ कार्यालय में गाड़ी की फिटनेस के लिए आए थे लेकिन, शौचालय की सुविधा न होने से उसे वापस लौटना पड़ रहा है।

पब्लिक के लिए बने शौचालयों को दुरुस्त कराया जाएगा। उनकी सीटों को ठीक कराएंगे और टैंक को भी सुरक्षित कराया जाएगा। सुविधा का लाभ लोगों को मिले, ऐसा प्रयास होगा।- भीमसेन सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एंटी करप्शन टीम ने बिजलीकर्मी को 10,000 रुपये रिश्वत लेते दबोचा

संबंधित समाचार