स्वास्थ्य लाभ और फिजियोथेरेपी सत्र से गुजर रही हूं : ममता बनर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं और फिजियोथेरेपी सत्र से गुजर रही हैं। बनर्जी ने ट्वीट किया , “परसों मौसम की खराबी के कारण मेरे हेलीकॉप्टर को सेवोक एयरबेस पर आपात स्थिति में उतारा गया था। सर्वशक्तिमान की कृपा और मेडिकल टीम के समर्पित प्रयासों के साथ, मैं अपने स्वास्थ्य लाभ ले रही हूं और फिजियोथेरेपी करवा रही हूं।”

ये भी पढ़ें - मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को रोकना भाजपा की हताशा को दर्शाता है : तृणमूल कांग्रेस

आपातकालीन लैंडिंग के बाद बनर्जी को बाएं घुटने और बाएं कूल्हे में चोटें आई थी। उन्होंने ईद-उल-अजहा के अवसर पर लोगों को मुबारकबाद दी। उन्होंने उल्टा रथ के अवसर पर भी लोगों को बधाई दी और कहा कि भगवान जगन्नाथ का दिव्य आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। 

ये भी पढ़ें - मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ श्रीनगर में अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक का करेंगे उद्घाटन

संबंधित समाचार