बरेली: हर तीसरे पुरुष में मिल रही प्लेटलेट्स की कमी, नहीं हो पा रहे ऑपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिला अस्पताल में ऑपरेशन से पूर्व हुई जांच में यह बात सामने आई

बरेली, अमृत विचार। गर्भवती महिलाएं ही नहीं पुरुषों में भी प्लेटलेट्स की कमी हो रही है। जिला अस्पताल में मरीजों की ऑपरेशन से पहले होने वाली खून समेत अन्य जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इससे ऑपरेशन का कार्य प्रभावित हो रहा है।

शासन की गाइडलाइन के अनुसार शरीर में प्लेटलेट की संख्या डेढ़ लाख तक होनी चाहिए, इससे कम होने पर मरीज का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है। जिला अस्पताल में रोजाना, कान, नाक, गला, हाइड्रोसील, हड्डी समेत करीब 8 से 9 ऑपरेशन होते हैं। आंकड़ों के अनुसार रोजाना 15 से 20 मरीज ऑपरेशन के लिए आते हैं। इनमें 8 से 9 मरीजों की जांच में प्लेटलेट मानक के अनुसार नहीं आ रही हैं। इसके चलते ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी गंभीर मरीजों को हो रही हैं। प्लेटलेट्स की कमी के चलते समय पर उनका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है।

ऑपरेशन थियेटर के डाटा के अनुसार मरीजों में प्लेटलेट की कमी आ रही है। गंभीर मरीजों को तुरंत प्लेटलेट मंगवाकर चढ़वाए जा रहे हैं, लेकिन दो माह से अधिकांश मरीजों में प्लेटलेट की कमी सामने आ रही है- डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार