मुरादाबाद : रिसेप्शन पार्टी से जेवर, नकदी से भरा बैग चोरी, वेटरों पर केस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

डीआईजी के आदेश पर 15 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज, डिग्री कॉलेज संचालक के बेटे की थी रिसेप्शन पार्टी

मुरादाबाद, अमृत विचार। डिग्री कॉलेज के संचालक के बेटे की रिसेप्शन पार्टी होटल में चल रही थी। तभी जेवर व नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने वेटरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कटघर थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना निवासी प्रमोद कुमार यादव राजकरण डिग्री कॉलेज के संचालक हैं। उन्होंने दी तहरीर में बताया कि जून के पहले सप्ताह में उन्होंने अपने इंजीनियर बेटे की शादी की थी। जिसका रिसेप्शन 14 जून को कटघर के काशीपुर तिराहा चौकी क्षेत्र स्थित होटल क्लार्क इन में चल रहा था। मेहमानों को विदा करने के बाद रात 12 बजे परिवार के लोग मुख्य टेबल पर बेटा-बहू के साथ बैठकर खाना खा रहे थे।

 तभी बहू का कुर्सी पर रखा बैग चोरी हो गया। बैग में दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, पचास हजार रुपये की नकदी, घड़ी आदि सामान थे। आरोप है कि वेटर या उसके साथ आए किसी व्यक्ति ने बैग गायब किया है। कॉलेज संचालक ने एक वेटर पर संदेह भी जताया। 

चोरी की घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड है। इसके बाद प्रमोद कुमार ने घटना की जानकारी कटघर पुलिस को दी। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने डीआईजी से शिकायत की। डीआईजी के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई। थाना प्रभारी कटघर राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि तहरीर पर शक के आधार पर वेटर सतीश के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: नदी किनारे सेल्फी लेने गए युवक की डूबने से मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद

संबंधित समाचार