रामपुर : आजम ने कलम से केक काटकर मनाया अखिलेश का जन्मदिन, बोले- चाकू करता है काटने का काम, कलम बनाता है...'
स्याह चेहरों पर सफेदी लगाकर समाजवाद में शामिल होने वाले होंगे बाहर
केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाते आजम खां।
रामपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिन का केक पूर्व मंत्री आजम खां ने चाकू से नहीं बल्कि उन्होंने अपने कलम से काटा। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि चाकू काटने का काम करता है जबकि कलम किस्मत बनाता है।
तोपखाना रोड स्थित सपा कार्यालय पर शनिवार की दोपहर करीब 2:30 बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया। पूर्व मंत्री आजम खां ने अखिलेश यादव के 50वें जन्म दिन पर कलम से केट काटा। उन्होंने कहा कि चाकू काटने का काम करता है जबकि कलम से तकदीर लिखी जा सकती है।
कुछ लोगों ने हम जैसे सीधे दिल लोगों को समाजवाद के नाम पर धोका दिया है। हम उन्हें अपनी सफों में बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो लोग अपने स्याह चेहरों पर सफेदी लगाकर समाजवाद में शामिल हुए हैं उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व ठोकर मारकर पार्टी से बाहर निकाले। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, शहराध्यक्ष आसिम राजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष फात्मा जबीं, फहीम कुरैशी, अमरजीत सिंह, अनुराधा चौहान, जावेद खां, फरहान खां, हरज्ञान सिंह, काशिफ खां, शकील खां, ओमेंद्र चौहान, अमरीश पटेल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: छह साल के बच्चे की ईंट से कुचलकर हत्या, पिता के जन्मदिन पर चॉकलेट लेने गया था मासूम
