बरेली: दक्षिण भारत के लिए ट्रेन...जनप्रतिनिधियों की बरसों पुरानी मांग रेलवे कर रहा अनसुनी
बरेली से दक्षिण भारत के लिए नहीं है कोई सीधी ट्रेन, वंदे भारत से पहले प्रमुख स्टेशनों से कनेक्टिविटी जरूरी
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी बरेली की रेल कनेक्टिविटी सीधे तौर पर कई प्रमुख राज्यों तक नहीं हो पाई है। दक्षिण भारत के राज्यों के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। कई साल से जनप्रतिनिधि रेलवे की बैठकों में बरेली से दक्षिण भारत के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक जनप्रतिनिधियों की मांग को भी रेल प्रशासन अनदेखा करता आया है। मंडल की बैठकों में सांसदों द्वारा उठाई जाने वाली मांगों का प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को तो भेज दिया जाता है, लेकिन इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।
बरेली में एक तरफ पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल का मुख्यालय है तो दूसरी तरफ उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल का प्रमुख स्टेशन बरेली जंक्शन है। बरेली जंक्शन पर ही 30 हजार से ज्यादा यात्रियों को फुटफॉल प्रतिदिन है। जबकि इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली सिटी और इज्जतनगर स्टेशन पर भी बड़ी तादात में यात्री आते हैं। दक्षिण भारत के लिए ट्रेन चलाने की मांग कई बार पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार कर चुके हैं। बीते दिनों हुई सांसद मीटिंग के दौरान भी उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के सामने यह मुद्दा उठाया था। जब इज्जतनगर मंडल और बरेली जंक्शन से होते हुए भी वंदे भारत चलाने की कवायद की जा रही है, तब भी यहां के यात्री दक्षिण भारत के लिए एक अदद ट्रेन को तरस रहे हैं। इस मसले पर लोगों का कहना है दक्षिण भारत से सीधी कनेक्टिविटी इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यहां से बड़ी तादात में लोग नौकरियों और कारोबार के लिए दक्षिण की तरफ रुख कर रहे हैं। मगर सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण दिल्ली जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
दक्षिण भारत में कई धार्मिक स्थल
दक्षिण भारत में कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं। जिसमें तिरुपति का श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम का रामनाथ स्वामी मंदिर, कन्याकुमारी का कुमारी अम्मन मंदिर हैं, लेकिन इन स्थानों पर जाने के लिए बरेली से सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं है। इसके अलावा दक्षिण भारत में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां के स्टेशनों पर सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है।
दक्षिण भारत के लिए ट्रेनों को चलाया जाना चाहिये। बरेली से दक्षिण के राज्यों और उनके शहरों की सीधी कनेक्टिविटी से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। -मेघा वर्मा
बरेली स्मार्ट सिटी में शुमार हो चुका है। जिन राज्यों के लिए सीधी ट्रेनें नहीं हैं, वहां की सीधी ट्रेनें शुरू होने से यहां के लोगों के लिए व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।-नीरज कश्यप
कई तीर्थ स्थल दक्षिण भारत में स्थित है जहां जाने में दिक्कत होती है। लिहाजा रेल प्रशासन को बरेली से भी दक्षिण भारत के लिए ट्रेन शुरू करे।-अंशुल अग्रवाल
दक्षिण भारत में कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन बरेली से कोई सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण इन पर्यटन स्थलों तक नहीं जा पाते हैं। रेलवे को सीधी ट्रेन शुरू करनी चाहिए।-उत्तम मिश्रा
रेलवे को दक्षिण भारत के लिए ट्रेनें चलानी चाहियें। ताकि वहां के पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों तक सीधी कनेक्टिविटी बरेली के लोगों की हो जाये।-हर्षित कुमार
ये भी पढे़ं- बरेली: गर्मियों की छुट्टियों के बाद 3 जुलाई से खुलेंगे परिषदीय स्कूल, तैयारियां शुरू
